शीर्ष अमेरिकी अधिकारी डोनाल्ड लू ने भारतीय प्रेस स्वतंत्रता की प्रशंसा की

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-04-2023
दक्षिण और मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू
दक्षिण और मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू

 

वाशिंगटन. अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में भारत की प्रेस स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बढ़ावा देने में पत्रकारों के महत्व की प्रशंसा की है. दक्षिण और मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा कि ‘‘वहां कुछ भी गुप्त नहीं रखा गया है. आपके पास एक लोकतंत्र के रूप में भारत है, क्योंकि आपके पास एक स्वतंत्र प्रेस है, जो वास्तव में काम करता है.’’

लू ने वाशिंगटन में पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे पता है कि मीडिया बाजार बदल रहा है. लेकिन भारत में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. वहां कुछ भी गुप्त नहीं रखा जाता है. आपके पास एक लोकतंत्र के रूप में भारत है, क्योंकि आपके पास एक स्वतंत्र प्रेस है, जो वास्तव में काम करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक बार विदेश मंत्रालय में जाने और एक वरिष्ठ व्यक्ति को छत तक ढेर वाली फाइलों को देखने की याद आ रही है, क्योंकि वह सूचना के अधिकार के अनुरोध को संसाधित कर रहा था. और वह ऐसा करने के बारे में कड़वी शिकायत कर रहा था और मैं केवल हंस सकता था, क्योंकि हमें अपनी नौकरशाही में वही काम करना पड़ता है, जहां अगर कोई दस्तावेज मांगता है, तो मुझे उसके लिए दस्तावेज खोजने में कई दिन बिताने पड़ते हैं, क्योंकि लोकतंत्र यही करता है.’’

ये भी पढ़ें