ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
सलमान खान जल्द ईद के अवसर पर किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आए जो ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
इससे पहले भी सलमान इन फिल्मों के जरिए फैंस को ईदी दे चुके हैं.
साल 2010 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बॉडीगॉर्ड' ने भी ईद पर रिलीज होकर ओपनिंग डे पर 21.60 करोड़ की बंपर ओपनिंग हासिल की थी.
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'एक था टाइगर' ने ईद के अवसर रिलीज हो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पहले दिन 32.93 करोड़ कमा डाले थे.
साल 2014 के ईद के मौके पर भाईजान की 'किक' फिल्म को 26.40 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली थी.
सलमान खान के करियर की सबसे शानदार फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने भी ईद पर रिलीज हो पहले दिन 27.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
'सुल्तान' सलमान खान के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने ईद के अवसर का फायदा उठाकर रिकॉर्डतोड़ 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया.
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' भी ईद के मौके पर रिलीज हुई और इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 21.15 करोड़ की कमाई.
भाईजान की फिल्म 'रेस 3' भी ईद के समय पर रिलीज हो ओपनिंग डे पर 29.17 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही.
सिनेमाघरों में सलमान खान की आखिरी ईद रिलीज फिल्म 'भारत' थी, जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ का कारोबार किया था.