भारत में मलेशियन मुस्लिम युवाओं ने दलाई लामा से की अंतर-विश्वास वार्ता

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 11 Months ago
भारत में मलेशियन मुस्लिम युवाओं ने दलाई लामा से की अंतर-विश्वास वार्ता
भारत में मलेशियन मुस्लिम युवाओं ने दलाई लामा से की अंतर-विश्वास वार्ता

 

 

नई दिल्ली. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तौर पर मलेशिया के मुस्लिम यूथ मूवमेंट (अबिम) ने दलाई लामा से धर्मशाला में उनके आधिकारिक आवास पर हाल के दिनों में अंतर-विश्वास संवाद को बढ़ावा देने के लिए मुलाकात की. अबिम के अध्यक्ष मुहम्मद फैसल अब्दुल अजीज ने कहा कि जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें शांति के उपकरण के रूप में धर्म को बढ़ावा देना शामिल था.

उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘धार्मिक समुदाय के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम शांति के स्रोत के रूप में धर्मों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें, संघर्ष नहीं.’’

दलाई लामा ने कहा कि वह आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्रतिबद्धताओं में से एक, इस जीवन में, धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देना है.’’ ‘‘हम सभी इस दुनिया के भाई-बहन हैं. धर्म के नाम पर झगड़े का कोई कारण नहीं है.’’

इस मौके पर संयुक्त राज्य अमेरिका और स्वीडन के अन्य एनजीओ भी शामिल थे. मुहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि अबीम ने दलाई लामा को कुरान का अंग्रेजी अनुवाद और ‘इस्लाम और बौद्ध इको-डायलॉग’ पुस्तक की एक प्रति भी भेंट की.

 

ये भी पढ़ें