PM मोदी रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर करेंगे बात

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-05-2025
PM Modi will address the country at 8 pm, will talk about Operation Sindoor and ceasefire
PM Modi will address the country at 8 pm, will talk about Operation Sindoor and ceasefire

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हुआ था. इसके बाद पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DGMO प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. आज PM ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालात पर जानकारी दे सकते हैं.
 
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं. इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है.
 
शहबाज शरीफ ने दावा किया था- ऑपरेशन 'बनयान-उन-मर्सूस' सफल इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 मई को रात 11.30 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन 'बनयान-उन-मर्सूस' की सफलता का दावा किया था। पाकिस्तान में इसके बाद से ही 'यौम-ए-तशक्कुर' मनाया जा रहा है. यौम-ए-तशक्कुर एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता शुक्रिया का दिन.
 
10 मई को सीजफायर, पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही तोड़ा भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था। हालांकि पाकिस्तान ने लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए गए थे, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था.