पीएम मोदी का संबोधन, कहा-अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ PoK और आतंकवाद पर होगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-05-2025
PM Modi's address, said- Now if there will be talks with Pakistan, it will be only on PoK and terrorism
PM Modi's address, said- Now if there will be talks with Pakistan, it will be only on PoK and terrorism

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
PM Modi Speech : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.
 
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर पर सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी ड्रोन को मार गिराया.  चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद शनिवार शाम दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।"