नई दिल्ली. भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस नई दिल्ली में रंग और जीवंतता के विषय पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जी 20 फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव, पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य श्रीमती विशाखा शैलानी, जी20 सचिवालय के सचिव मुक्तेश परदेसी, पालिका परिषद सचिव - डॉ. अंकिता चक्रवर्ती, वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय, पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, चीन, नीदरलैंड और जापान के प्रतिभागी सदस्य भी उपस्थित थे.
इस फूल महोत्सव के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने नई दिल्ली में रंग और जीवंतता के विषय पर जी20 सदस्य देशों के फूल महोत्सव के आयोजन की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने राजधानी के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के स्थान को सुशोभित करने के लिए फूलों के पौधे लगाएं और अपने जीवन में हर्षित मुस्कान भी शामिल करें.
पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि प्रकृति फूलों के माध्यम से मुस्कुराती है और लोग आंतरिक आत्मा को सुशोभित करने के लिए मुस्कुराते हुए प्रकृति के आनंद को इनके माध्यम से महसूस कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी ने दो दिवसीय पुष्प उत्सव का आयोजन किया है. इसमें जी 20 देशों के विभिन्न रंगों और किस्मों के पौधों को विभिन्न रूपों और स्थापनाओं में प्रदर्शित किया गया है. एनडीएमसी ने भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न फूलों के पौधों को भी यहां प्रदर्शित किया.
उन्होंने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि वे इस पुष्प महोत्सव में आएं और पुष्प उत्सव में खिलती प्रकृति का अनुभव करें. महोत्सव का समय सुबह सात बजे से रात दस बजे तक रहेगा. आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क और कनाट प्लेस के डी ब्लॉक के सामने वाले गेट से प्रवेश होगा. लोग विभिन्न स्टालों से अपने पसंदीदा पौधे, फूल आदि भी खरीद सकते हैं.
इस महोत्सव में राष्ट्रीय फूल या जी20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के प्रमुख फूलों के बागानों जैसे फूलों की पेंटिंग और तस्वीरें भी प्रदर्शित की गयी हैं. फ्लावर फेस्टिवल के दौरान विभिन्न प्रकार की फूल ,सजावट या फूलों की व्यवस्था का प्रदर्शन भी किया गया. इस स्थल पर स्कूली बच्चों के बीच फूलों की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है.
नए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर व इमरान के बीच टकराव के संकेत
गुवाहाटी का एक जोड़ा शहरवासियों को परोस रहा है स्वच्छ और स्वस्थ्य भोजन
जींदः मस्जिद में हिंदुओं संग मुसलमान भाईयों ने मनाई होली
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा दरवाजा छिंगा-मोदी
इंसानियत और भाईचारे का पाठ पढ़ाने वाले शायर और गीतकार थे साहिर लुधियानवी