जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाक सैनिकों ने गोलाबारी की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-05-2025
Pak troops opened fire in Kupwara, Jammu and Kashmir
Pak troops opened fire in Kupwara, Jammu and Kashmir

 

श्रीनगर


 भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले तथा मोर्टार दागे गए.

बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया.अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के कारण बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए.