तेहरान. ईरान के दक्षिणी फ़ार्स प्रांत में शाह चिराग दरगाह शरीफ पर एक आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी आईआरएनए ने फ़ार्स प्रांत के उप गवर्नर इस्माइल क्यूज़ेल सोफला का हवाला देते हुए बताया कि रविवार शाम एक दरगाह पर एक सशस्त्र हमलावर ने गोलीबारी कर दी. इससे एक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईआरएनए के हवाले से बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईरानी छात्र समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले में मारा गया व्यक्ति दरगाह पर काम करने वाला कर्मचारी था. पिछले साल अक्टूबर में यहां हमला हुआ था, इसमें एक महिला और दो बच्चों सहित 13 उपासक मारे गए थे और 30 अन्य घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें : नूंह हिंसाः ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा पर असर नहीं, मुस्लिम युवक कर रहे सुरक्षा
ये भी पढ़ें : आज़ादी के सपने-09 : खुशहाली की राहों में हम होंगे कामयाब