आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
Gaza War : गाजा पट्टी में इजराइली सेना के हमले में 60 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद IDF ने कहा कि वह सिर्फ आतंकी समूहों को निशाना बना रही है और अपने बंधकों को वापस लाने के लिए सैन्य कार्रवाई कर रही है.
हमास और इजराइल के बीच में युद्ध विराम होने के बाद भी इजराइली सेना लगातार गाजा में हमला कर रही है. इसी बीच फिलिस्तीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि रात भर और मंगलवार को गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में इजराइली सेना के हमले की वजह से पूरी तरह तबाह हो गया है. इजराइल ने हाल के दिनों में इस क्षेत्र में एक और बड़ा हमला किया है और इजराइली सरकार का स्पष्ट कहना है कि उसका उद्देश्य हमास की तरफ से जिन इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया गया हैं उनको वापस लाना है. साथ ही आंतकी समूह को भी पूरी तरह से तबाह करने का हमारा लक्ष्य है.
हम सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाते : IDF
दूसरी तरफ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उत्तरी गाजा में दो हमलों में एक परिवार के घर और एक स्कूल को निशाना बनाया गया है, जिसमें करीब 22 लोग मारे गए हैं और उसमें से आधे से अधिक करीब महिलाएं और बच्चे थे. वहीं, अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुताबिक, मध्य शहर डेर अल-बलाह में एक हमले में 13 लोग मारे गए और पास के नुसेरात शरणार्थी शिविर में भी हमले में करीब 15 लोग मारे गए हैं. नासेर अस्पताल के मुताबिक, दक्षिणी शहर खान यूनिस में दो हमलों में 10 लोग मारे गए हैं. फिलहाल के लिए इस हमले को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. इस पूरे मामले पर इजराइल का कहना है कि हमारी सेना सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौतों के लिए हमास को धोषी ठहरती है क्योंकि यह समूह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काम करता है.
गाजा में इजराइल ने किया युद्ध तेज
बता दें कि इजराइल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर युद्ध को तेज कर दिया है और उसके कहना है कि हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है कि हमास को किसी भी तरह से युद्ध विराम करने के लिए दबाव बनाना है. दूसरी तरफ 18 मई, 2025 को स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकों के अनुसार, गाजा में पट्टी में इजराइली सेना की तरफ से किए गए हमले में करीब 103 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, इजराइल ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की थी. इस मामले में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस अस्पताल ने कहा उसे 20 लोगों के शव मिले हैं और यह तब मिले हैं जब मुवासी क्षेत्र में रात भर हुई हवा फायरिंग में लोग मारे गए थे. वहीं, उत्तरी गाजा में भी 36 लोगों के मारे जाने की खबर है.