मुंबई. पुलिस ने जनवरी में हुई हिंसा के मद्देनजर 25 फरवरी को मीरा रोड पर हेट स्पीच देने के आरोप में तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक टी राजा सिंह पर मामला दर्ज किया. मामले में कार्यक्रम आयोजक नरेश नाइल को भी आरोपी बनाया गया है.
राजा सिंह ने 21 जनवरी को मीरा रोड के नया नगर इलाके में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा के आलोक में आयोजित एक रैली में एक विवादति भाषण दिया था. इस कार्यक्रम में कम से कम 5000 लोग मौजूद थे. कथित तौर पर इस घटना का पूरे देश में असर पड़ा.
इस कार्यक्रम में राजा सिंह के साथ स्थानीय भाजपा विधायक गीता भरत जैन भी थीं. पुलिस द्वारा शुरू में उनकी रैली की अनुमति देने से इनकार करने के बाद भाजपा विधायक ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्हें सशर्त अनुमति दी गई.
रैली के बाद मीरा रोड पुलिस में राजा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, जहां उन पर मुसलमानों को गाली देने का आरोप लगाया गया था. अदालत के निर्देश के आधार पर, पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज किया है.
राजा सिंह और नरेश नाइल पर मीरा रोड पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, धारा 188, धारा 295ए और धारा 34 के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वे सिंह को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाएंगे.
ये भी पढ़ें : कैसे घाटी से दार्जिलिंग पहुंची कश्मीरी संस्कृति