सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं : भारत-पाक तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की शांति की अपील

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-05-2025
Military solution is no solution: UN Secretary General appeals for peace on India-Pak tension
Military solution is no solution: UN Secretary General appeals for peace on India-Pak tension

 

न्यूयॉर्क

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से "अधिकतम संयम" बरतने की अपील की है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि "सैन्य समाधान, किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता" और वर्तमान हालात में टकराव से बचना ही सबसे ज़रूरी है.

गुटेरेस ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को "उबलते बिंदु" पर बताते हुए चिंता जताई और 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.

उन्होंने कहा,"मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. नागरिकों को निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए."

गुटेरेस ने चेतावनी दी कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह का सैन्य टकराव नियंत्रण से बाहर हो सकता है और इससे क्षेत्रीय शांति को गहरा खतरा है. उन्होंने दोहराया,"यह संयम बरतने, पीछे हटने और कूटनीतिक समाधान खोजने का समय है. संयुक्त राष्ट्र हर उस प्रयास का समर्थन करेगा जो तनाव कम करने और टिकाऊ शांति की दिशा में उठाया जाए."

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. भारत ने कहा है कि आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इसके लिए सशस्त्र बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है कि वे समय, स्थान और तरीके खुद तय करें.

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदमों की घोषणा भी की है. विपक्षी दलों ने इस मामले पर सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है.

संयुक्त राष्ट्र की यह पहल ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संपर्क सीमित हो गए हैं, और वैश्विक समुदाय किसी भी सैन्य संघर्ष की आशंका से चिंतित है.