Himanta Biswa Sarma takes a dig at Congress, it is okay to visit Pakistan, Rahul Gandhi should clarify
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पाकिस्तान के साथ कथित संबंध को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के निशाने पर लेते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को (कांग्रेस) पार्टी नेता राहुल गांधी को संसद में यह स्पष्ट करने की चुनौती दी कि क्या उनकी पार्टी के सांसद पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं.
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जाना एक ‘बड़ा अपराध’ है और गोगोई के खिलाफ ’कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी। उन्होंने कुछ साल पहले कांग्रेस सांसद गोगोई के पाकिस्तान प्रवास पर रहने के सबूत भी दिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि गोगोई के बच्चों के भारतीय नागरिक नहीं होने के पीछे एक “गहरी कहानी” है, जिसका खुलासा 10 सितंबर तक किया जाएगा. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला कर रहे हैं। शर्मा ने दावा किया है कि गोगोई भारतीय अधिकारियों को सूचित किए बिना पड़ोसी देश में 15 दिनों तक रहे.
पंचायत चुनाव के सिलसिले में प्रचार रैली के दौरान पत्रकारों ने शर्मा से पूछा कि क्या पाकिस्तान जाना अपराध माना जाएगा. तब उन्होंने कहा, ‘‘ यह बड़ा अपराध है. वह न केवल पाकिस्तान गये बल्कि उन्होंने एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से भेंट भी की. कड़ी कार्रवाई की जायेगी.’’ शर्मा ने कहा कि वह अगली कार्रवाई शुरू करने के लिए सितंबर तक इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ‘कागज़ात पाकिस्तान और इंग्लैंड से लाने होंगे. मुझे लोगों को सबूत दिखाने होंगे, वरना वे मुझ पर विश्वास नहीं करेंगे.’
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से जानना चाहा कि कांग्रेस के सांसद पाकिस्तान जा सकते हैं या नहीं, इस पर उनके क्या विचार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से सुनना चाहता हूं कि पाकिस्तान जाना ठीक है या नहीं। देखना है कि संसद में स्पष्टीकरण देने की हिम्मत उनमें है या नहीं.’ वरिष्ठ भाजपा नेता शर्मा ने रविवार को कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे और पूछेंगे कि विपक्षी पार्टी ने गोगोई को टिकट क्यों दिया.