रहमान ने पुराना वीडियो साझा किया, कहा 'मैं भी इससे गुजर चुका हूं'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-05-2023
रहमान ने पुराना वीडियो साझा किया, कहा 'मैं भी इससे गुजर चुका हूं'
रहमान ने पुराना वीडियो साझा किया, कहा 'मैं भी इससे गुजर चुका हूं'

 

मुंबई. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने बुधवार को संगीतकार एवं गीतकार स्टिंग का एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें वह 2017में पोलर म्यूजिक प्राइज के दौरान अपने ही गाने 'एवरी ब्रेथ यू टेक' का रीमेक जोस फेलिसिआनो से सुनकर असहज थे. रहमान ने लिखा कि वह भी इससे गुजर चुके हैं. थ्रोबैक क्लिप में दिख रहा है कि स्टिंग को प्यूटरे रिको में जन्मे गिटारवादक द्वारा गाए गए अपने अपने खुद के आइकॉनिक नंबर 'एवरी ब्रेथ यू टेक' का परफॉर्मेस देख रहे हैं, लेकिन वह अप्रभावित लग रहे हैं.

रहमान ने वीडियो को कैप्शन देते हुए ट्वीट किया, मैं भी इससे गुजर चुका हूं. रहमान भी अपने पुराने गानों को नए रूप में देख चुके हैं जो कुछ खास नहीं रहे हैं. बादशाह ने 'हम्मा हम्मा' को नए रूप में पेश किया था. उनके 'उर्वशी उर्वशी' और 'मसकली 2.0' जैसे गानों के भी रीमेक बन चुके हैं.

रहमान छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो अकादमी पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक बाफ्टा पुरस्कार और एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के विजेता हैं. भारत सरकार ने उन्हें 2010 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें