'बजरंगी भाईजान' के 10 साल: कबीर खान ने खास पोस्ट के साथ याद किया फिल्म का जादू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
10 years of 'Bajrangi Bhaijaan': Kabir Khan remembers the magic of the film with a special post
10 years of 'Bajrangi Bhaijaan': Kabir Khan remembers the magic of the film with a special post

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

साल 2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को आज दस साल पूरे हो गए हैं. भावनाओं, इंसानियत और सरहद पार मोहब्बत की इस कहानी ने जिस तरह दर्शकों का दिल छुआ, उसकी गूंज आज भी सोशल मीडिया और लोगों की यादों में सुनाई देती है.
 
इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ बीहाइंड-द-सीन तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. तस्वीरों में फिल्म की शूटिंग के दौरान के लम्हे और लोकेशन की झलकें नजर आईं — कहीं कश्मीर की वादियों में शूटिंग चल रही है तो कहीं सेट पर कलाकारों की मुस्कान झलक रही है.
 
कबीर खान ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बजरंगी डे! यकीन करना मुश्किल है कि बजरंगी भाईजान को लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए दस साल हो गए। हमने एक ऐसी दुनिया में, जो अक्सर प्यार और उम्मीद को भूल जाती है, एक कहानी सुनाने की कोशिश की थी.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

 
 
उन्होंने आगे कहा, "आज भी जब लोग मिलते हैं और कहते हैं कि इस फिल्म को देखकर वो आज भी हँसते और रोते हैं, तो यही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है। बजरंगी ने सिर्फ मनोरंजन नहीं किया — इसने लोगों को ठीक किया."
 
क्यों है ये फिल्म खास?

‘बजरंगी भाईजान’ एक ऐसे भारतीय युवक पवन (सलमान खान) की कहानी है, जो पाकिस्तान से भारत आई एक मूक बच्ची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके घर वापस पहुंचाने के मिशन पर निकलता है. इस सफर में उसे कई मुश्किलों से जूझना पड़ता है, लेकिन मानवता, करुणा और विश्वास की शक्ति से वो सब पार कर जाता है.
 
फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं. यह फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी और बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट रही. भारत ही नहीं, पाकिस्तान और विदेशों में भी इसे जबरदस्त सराहना मिली थी.
 
क्या आ रही है अगली कड़ी?

पिछले कुछ समय से ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी चर्चाएं हैं. खुद सलमान खान और कबीर खान ने संकेत दिए हैं कि फिल्म की अगली कड़ी पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस दसवीं वर्षगांठ पर यह साफ हो गया है कि बजरंगी भाईजान सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह दिलों को जोड़ने वाली एक भावना थी — जो आज भी लोगों की यादों में ज़िंदा है.