मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन , भाजपा नेता डॉ सनोबर पटेल बने नए अध्यक्ष

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-04-2023
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन , भाजपा नेता डॉ सनोबर पटेल बने नए अध्यक्ष
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन , भाजपा नेता डॉ सनोबर पटेल बने नए अध्यक्ष

 

गुलाम कादिर /भोपाल 

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सनोबर पटेल को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का नया सदर नियुक्त किया गया है. मप्र वक्फ बोर्ड के गठन को लेकर सरकार ने 19 अप्रैल को सात सदस्यीय बोर्ड की अधिसूचना जारी की थी. गुरूवार को मप्र वक्फ बोर्ड कार्यालय में बोर्ड सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान डॉ. सनोबर पटेल वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बनाए गए. उनके बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा में उनके समर्थकांे में जश्न का माहौल है.

गौरतलब हो कि डॉ. सनोबर पटेल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. इससे पहले भी वह एमपी स्टेट हज कमेटी में चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं. उनके मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के आवास पर मिठाई बांटी गई. वीडी शर्मा ने बोर्ड के नए अध्यक्ष व सदस्यों को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
 
मप्र वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष डॉ. सनोबर पटेल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी का है. इसके लिए  सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी शुक्रगुजार हूं. उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. मप्र वक्फ बोर्ड एक बहुत बड़ी संस्था है. यह संस्था गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम करती है. कल्याणकारी कार्य कर जरूरतमंदों की मदद की जाती है.
 
उन्होंने कहा कि जहां दीन दयाल उपाध्याय का शिक्षा का मूल मंत्र है कि सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए. इसी तरह वक्फ बोर्ड की मंशा के अनुरूप इसके आय से कल्याणकारी कार्यों में लाभ होगा.
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही है कि बोर्ड का गठन कई साल बाद हुआ है. वक्फ को बढ़ावा देने के लिए हम वक्फ की संपत्ति की सुरक्षा के लिए काम करेंगे.वहीं एमपी बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि एमपी वक्फ बोर्ड के चुनाव में भाई सनोबर पटेल की जीत ऐतिहासिक है और इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
 
वक्फ बोर्ड एक बड़ा संगठन है. उस पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और डॉ. सनोबर पटेल सभी की सलाह से अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.a