गणेश चतुर्थी में मुस्लिम सेलेब्स की अनूठी भक्ति

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 28-08-2025
Unique devotion of Muslim celebs during Ganpati festival
Unique devotion of Muslim celebs during Ganpati festival

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली  

मुंबई में गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भव्यता और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लालबाग से लेकर हर गली-मोहल्ले तक गणपति बाप्पा मोरया” के जयकारे गूंजते हैं. इस मौके पर सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम फिल्म और टीवी कलाकार भी पूरे उत्साह और भक्ति भाव से बप्पा की आराधना करते हैं. यह दृश्य भारत की उस गंगा-जमुनी तहज़ीब का सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां आस्था और प्रेम धर्म से ऊपर उठकर इंसानों को जोड़ते हैं.

सलमान खान और खान परिवार की परंपरा

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के घर "गैलेक्सी अपार्टमेंट" में हर साल गणपति बाप्पा का आगमन होता है. खान परिवार पूरी श्रद्धा के साथ स्थापना और विसर्जन करता है. सलमान अक्सर सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर बप्पा की आरती में शामिल होते हैं. उनकी बहनें अर्पिता और अलविरा सुंदर पारंपरिक साड़ियों में नजर आती हैं, वहीं बच्चे भी रंग-बिरंगे कपड़ों में बप्पा का स्वागत करते हैं.

शाहरुख खान की श्रद्धा

किंग खान शाहरुख खान भी इस पर्व में पीछे नहीं रहते. वे खुद तो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान बंगाली परिवार से हैं. हर साल उनके घर मन्नत में गणपति का स्वागत किया जाता है. गौरी साड़ी में, बेटी सुहाना लहंगे में और शाहरुख सफेद कुर्ते में बप्पा की आराधना करते नजर आते हैं.

शाहरुख बप्पा के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाते हैं और परिवार संग आरती करते हैं.

सारा अली खान और अमृता सिंह की भक्ति

सैफ अली खान की बेटी और युवा स्टार सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ हर साल गणपति चतुर्थी मनाती हैं. वह हमेशा ट्रेडिशनल सलवार-कुर्ता या लहंगे में नजर आती हैं.

सोशल मीडिया पर सारा की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं, जिसमें वे बप्पा के चरणों में फूल अर्पित करती दिखती हैं.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं. यह जोड़ी हर बार रंगीन पारंपरिक परिधान में नजर आती है. कुणाल खेमू अक्सर धोती-कुर्ता पहनते हैं, जबकि सोहा और इनाया सुंदर ट्रेडिशनल ड्रेस में सजती हैं.

 

हिना खान का विशेष रंग

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी गणपति महोत्सव में सक्रिय रहती हैं. वह लाल, पीली या हरी रंग की साड़ी पहनकर बप्पा की आरती करती हैं. हिना हर साल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं, जिससे उनके प्रशंसक उनकी श्रद्धा को देखकर अभिभूत हो जाते हैं.

अन्य सेलेब्स भी देते हैं मिसाल

इनके अलावा भी कई मुस्लिम सेलेब्स गणपति की भक्ति में शामिल होते हैं.

  • सोहेल खान और अर्पिता खान शर्मा हर साल गणपति की स्थापना कर बड़े स्तर पर पूजा का आयोजन करते हैं.
  • संजय खान और जरीन खान का परिवार भी लंबे समय से इस पर्व को मनाता आ रहा है.
  • टीवी जगत की कई मुस्लिम अभिनेत्रियां जैसे गौहर खान, सना खान (पूर्व अभिनेत्री) भी इस पर्व में पारंपरिक कपड़ों में शामिल होकर सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धा जाहिर कर चुकी हैं.

भक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं

इन सभी सितारों की यह आस्था इस बात का प्रमाण है कि भारत की असली पहचान उसकी एकता और विविधता है. मुस्लिम कलाकार जब पारंपरिक पोशाकों में सजकर गणपति बाप्पा की आराधना करते हैं, तो यह दृश्य न सिर्फ त्योहार की रौनक बढ़ाता है, बल्कि समाज को एक गहरा संदेश भी देता है—भक्ति और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है.