26 अगस्त : समाज पर सर्वस्व न्योछावर करने वाली मदर टेरेसा का जन्मदिन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
26 August: Birthday of Mother Teresa who sacrificed everything for the society
26 August: Birthday of Mother Teresa who sacrificed everything for the society

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिसमें मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त, 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.
 
बर्मिंघम में 26 अगस्त 2023 को भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
 
भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर समेट दिया और फिर संशोधित लक्ष्य 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर हासिल कर लिया.
 
दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट ने 2023 में ही अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल महासंघ (आईबीएसए) विश्व खेलों में पदार्पण किया. विश्व खेलों में यह पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया.
 
26 अगस्त 2024 को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग हमलों में हथियारबंद हमलावरों ने कम से कम 37 लोगों की हत्या कर दी। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली. दोनों हमले बलूच कबाइली नेता नवाब अकबर खान बुगती की 18वीं बरसी के समय हुए. खान पाकिस्तानी सेना के अभियान में मारे गए थे. उग्रवादी समूहों ने अपनी हिंसा को ‘ऑपरेशन हेरूफ’ नाम दिया और एक साथ प्रांत के विभिन्न जिलों में सिलसिलेवार हमले शुरू कर दिए. बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है लेकिन अन्य प्रांतों से अधिक संसाधन होने के बावजूद यह सबसे कम विकसित है.
 
 
देश-दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं:-
 
 
1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया.
 
1541 : तुर्की के सुल्तान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में लिया.
 
1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म। यूगोस्लाविया में जन्मी मदर टेरेसा ने भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया था.
 
1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर पिस्तौल और 46 हजार गोलियां लूटी.
 
1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.
 
1988 : म्यांमा की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.
 
2002 : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.
 
2007 : पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.
 
2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.
 
2019 : फ्रांस के पूर्वोत्तर में सुअरों को बूचड़खाना ले जा रही लॉरी पलटने से 180 से ज्यादा सुअरों की मौत.
 
2020 : लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे कैरेबियाई प्रीमियर लीग ( सीपीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिये सेंट जूसिया जोउक्स के खिलाफ खेला.
 
2021 : अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के बाहर हमले में 12 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत.
 
2023 : भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में आईबीएसए विश्व खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया पर नौ विकेट की जीत से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
 
2024 : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों के दो अलग-अलग हमलों में 37 लोगों की मौत.