उस्ताद राशिद खान का निधन, सेलिब्रिटी ने शोक जताया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-01-2024
Ustad Rashid Khan
Ustad Rashid Khan

 

मुंबई. संगीत उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है. संगीतकार कैंसर से जूझ रहे थे और मंगलवार को उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 55 वर्षीय उस्ताद राशिद खान, रामपुर सहसवान घराने के संस्थापक, प्रसिद्ध उस्ताद इनायत हुसैन खान साहब के परपोते हैं. वह उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे भी हैं.

उन्होंने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत में बहुत बड़ा योगदान दिया, बल्कि करीना-शाहिद अभिनीत फिल्म ‘जब वी मेट’ के ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ और शाहरुख की फिल्म ‘अल्लाह हाय रहम’ जैसे भावपूर्ण गीतों से बॉलीवुड में भी अपना जादू बिखेरा.

गायक सोनू निगम ने संगीत उस्ताद राशिद खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सोनू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरे प्रिय आदरणीय बड़े भाई और हमारे देश के शास्त्रीय संगीत के गौरव पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान साहब. ऐसा कोई जाता है क्या भाई? अकेले अकेले? शब्दों से परे दुख है. अल्लाह आपको जन्नत में आला मकाम दे. आपकी हमेशा याद आएगी. ओम शांति.’’

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गायिका हर्षदीप कौर ने कहा कि यह ‘सबसे दुखद दिन’ है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘बेहद दुखद खबर... उस्ताद राशिद खान जी का निधन... यह संगीत की दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्हें संगीत में उनकी उत्कृष्टता के लिए हमेशा याद किया जाएगा और उनकी आवाज हमारे दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी. शांति में आराम करें रशीदखान साब.’’

अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘हमने एक रत्न खो दिया है... उस्ताद राशिद खान के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं... जादुई संगीतमय यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा....’’

 

ये भी पढ़ें :   स्मृति ईरानी के नेतृत्व में पहले गैर-मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल का मदीना के इस्लामी ऐतिहासिक स्थलों का दौरा
ये भी पढ़ें :   जापान में ‘तमावाका’ और ‘मोमोटारा’ के रूप में मौजूद हैं राम, बन चुकी है फिल्म
ये भी पढ़ें :   भगवान राम का इस मुस्लिम देश से क्या है रिश्ता ?