एमएलए इरफान सोलंकी को रोजा रखने की सुविधा मिले, मां खुर्शीदा की सीएम योगी से गुहार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 18-03-2023
एमएलए इरफान सोलंकी को रोजा रखने की सुविधा मिले, मां खुर्शीदा की सीएम योगी से गुहार
एमएलए इरफान सोलंकी को रोजा रखने की सुविधा मिले, मां खुर्शीदा की सीएम योगी से गुहार

 

 

कानपुर. सपा विधायक इरफान सोलंकी मां खुर्शीदा बानो ने सीएम आदित्यनाथ योगी से गुहार लगाई है कि उनके बेटे इरफान सोलंकी को जेल में रमजान के दौरान सुविधाएं दी जाएं, क्योंकि उनका बेटा रोजा रखेगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उनके बेटे को झूठे आरोपों में फंसा रही है.

इरफान सोलंकी की आज कानपुर की एक अदालत में पेशी  थी. इसी दौरान उनकी मां खुर्शीदा बानो उनसे मिलने पहुंची थीं. साथ में इरफान की पत्नी नसीम बानो भी थी. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. वे राहत पाने के लिए सीएम योगी से भी मुलाकात करेंगी और उन्होंने हकीकत बताएंगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे योगी से मिलने का एक प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं थीं. वे अब योगी से मिलने की एक और कोशिश करेंगी. अब योगी से ही इंसाफ मिलेगा.

खुर्शीदा बानो ने कहा कि अगले सप्ताह में रमजान का महीना शुरू हो जाएगा. हर मुसलमान इस महीने में रोजा रखता है. इसलिए उनका बेटे इरमान और रिजवान भी रोजा रखेंगे. मगर वे इस समय जेल में हैं. इसलिए उन्हें विशेष सुविधाएं दी जाएं, ताकि वे रोजा रख सकें. 

 

ये भी पढ़ें