बिहार में आतंकी घुसपैठ की आशंका, राज्यभर में हाई अलर्ट जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Fear of terrorist infiltration in Bihar, three Pakistani terrorists entered from Nepal border – High alert issued across the state
Fear of terrorist infiltration in Bihar, three Pakistani terrorists entered from Nepal border – High alert issued across the state

 

पटना

बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को उस समय सतर्कता बढ़ानी पड़ी जब नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के राज्य में घुसने की खुफिया सूचना सामने आई। इस सूचना के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को सतर्क कर दिया है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकियों की तस्वीरें और नाम भी पुलिस इकाइयों को भेज दिए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकवादी नेपाल के रास्ते अररिया से होते हुए बिहार में प्रवेश कर चुके हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “हां, पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिलों की पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को विफल करने के निर्देश दिए गए हैं।”

जब उनसे तीन आतंकवादियों की नेपाल सीमा से घुसपैठ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं इतना ही कह सकता हूं कि अलर्ट जारी कर दिया गया है।” उन्होंने इससे अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को इन आतंकियों के बिहार में दाखिल होने के स्पष्ट संकेत मिले हैं। तीनों आतंकियों की पहचान हसनैन (रावलपिंडी), आदिल (उमरकोट) और उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है, और इनकी तस्वीरें राज्यभर की पुलिस इकाइयों को भेजी जा चुकी हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र, बिहार के प्रमुख धार्मिक, पर्यटन और संवेदनशील स्थलों जैसे महाबोधि मंदिर (बोधगया), विश्व शांति स्तूप (राजगीर), महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (पटना) के आसपास सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।

इसके अलावा राज्य के सभी हवाई अड्डों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी और जांच अभियान तेज कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।