इस्तांबुल
उत्तरी इराक की एक गुफा में मीथेन गैस के संपर्क में आने से तुर्किये के पांच सैनिकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सैनिक वर्ष 2022 में कुर्द उग्रवादियों द्वारा मारे गए एक सैनिक के अवशेषों की तलाश कर रहे थे। यह जानकारी तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दी।
मंत्रालय के अनुसार, सैनिक एक पहाड़ी गुफा में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी 19 जवान अनजाने में मीथेन गैस की चपेट में आ गए। यह गैस रंगहीन, गंधहीन और अत्यधिक ज्वलनशील होती है। अधिक मात्रा में मौजूद होने पर यह दम घुटने जैसी स्थिति पैदा कर सकती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है।
बयान में कहा गया, “सभी प्रभावित सैनिकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से पांच की मौत हो गई।”
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि इलाके में अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है।