रियो डि जेनेरियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की।
भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री इब्राहिम की भारत यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई प्रगति पर चर्चा की। बातचीत के केंद्र में व्यापार और निवेश, रक्षा सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और जनसंपर्क संबंध जैसे क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए मलेशियाई प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और परस्पर चिंता के मुद्दों पर मलेशिया के समर्थन की सराहना की।
इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को लेकर भी विचार साझा किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान (ASEAN) की सफल अध्यक्षता के लिए मलेशिया को बधाई दी और कहा कि आसियान-भारत मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की समीक्षा को शीघ्र निष्कर्ष तक पहुंचाना दोनों पक्षों के हित में होगा। उन्होंने भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के प्रति मलेशिया के निरंतर समर्थन का स्वागत किया।