आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
देश आज आज़ादी के 78वें वर्ष का जश्न मना रहा है और इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना, नौसेना, वायुसेना, रेलवे सुरक्षा बल तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज़ कर्मियों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिए गए इन सम्मानों ने माहौल को गौरव और देशभक्ति से भर दिया.
राष्ट्रपति ने दक्षिण मध्य रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त जी. मधुसूदन राव और सहायक सुरक्षा आयुक्त के. राजगोपाल रेड्डी को “विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM)” से सम्मानित किया.
इसके अलावा 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को “सराहनीय सेवा पदक (MSM)” से नवाज़ा गया. इनमें पश्चिम मध्य रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के उप महानिरीक्षक शशी कुमार, जेआर आरपीएफ अकादमी के सहायक सुरक्षा आयुक्त अनिल कुमार पांडे, और कई अन्य अधिकारी व जवान शामिल हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर सैन्य कर्मियों को दिए गए प्रमुख वीरता पुरस्कारों में—
सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक – 2 विजेता
कीर्ति चक्र – 4 विजेता
उत्तम युद्ध सेवा पदक – 3 विजेता
वीर चक्र – 4 विजेता
शौर्य चक्र – 8 विजेता
युद्ध सेवा पदक – 9 विजेता
बार टू सेना मेडल (वीरता) – 2 विजेता
सेना पदक (वीरता) – 58 विजेता
मेंशन-इन-डिस्पैच – 115 विजेता
इसके अतिरिक्त सेना प्रमुख (COAS) प्रशस्ति पत्र से भी अनेक सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भारतीय नौसेना के जांबाज़ों को भी वीरता पुरस्कारों से अलंकृत किया.
सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक – वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) संजय जसजीत सिंह
उत्तम युद्ध सेवा पदक – वाइस एडमिरल तरुण सोबती
शौर्य चक्र – लेफ्टिनेंट कमांडर सूरज पराशर और राम गोयल, सागर-I
युद्ध सेवा पदक – वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद, रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले
नौसेना पदक (वीरता) – कैप्टन सूरज जेम्स रेबेरा, कैप्टन विकास गर्ग, कमांडर विवेक कुरियाकोस, कमांडर कपिल कुमार, कमांडर सौरभ कुमार, मनोज कुमार (CHME)
डिस्पैच में उल्लेख – कमांडर एच. नारायणन कुट्टी, लेफ्टिनेंट कमांडर डेविस इमैनुएल वीडन, लेफ्टिनेंट कमांडर क्षितिज वशिष्ठ, लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत एस.एम., हरि कुमार (LA FD)
इन सम्मानों ने एक बार फिर साबित किया कि देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित करने वाले हमारे वीर सैनिक और सुरक्षा कर्मी ही भारत की सबसे बड़ी ताक़त हैं. स्वतंत्रता दिवस 2025 न केवल आज़ादी का पर्व है, बल्कि इन नायकों को सलाम करने का भी अवसर है, जिनकी बहादुरी और समर्पण ने भारत की धरती को सुरक्षित और गर्वित बनाया है.