मेलबर्न में तिरंगे की शान बढ़ाएंगे आमिर ख़ान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-08-2025
Aamir Khan will enhance the glory of the tricolor in Melbourne, there will be a grand celebration of Indian culture
Aamir Khan will enhance the glory of the tricolor in Melbourne, there will be a grand celebration of Indian culture

 

मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और वैश्विक आइकॉन 
आमिर ख़ान इस वर्ष के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह आयोजन, जो हर साल अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है, न सिर्फ एक सांस्कृतिक परंपरा है, बल्कि भारतीय गौरव, एकता और विश्व पटल पर देश के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक भी है.

परंपरा और गर्व का संगम

IFFM, विक्टोरिया सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाला, भारत के बाहर का सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है. यह विविध भारतीय कहानियों और सिनेमा के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का जीवंत मंच बन चुका है.

हर साल फेडरेशन स्क्वायर, मेलबर्न में भारतीय तिरंगे का ध्वजारोहण इस महोत्सव का सबसे भावनात्मक क्षण होता है. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के सदस्य, कलाकार और फिल्मकार एक साथ मिलकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनते हैं.

आमिर ख़ान की उपस्थिति का महत्व

इस वर्ष ध्वजारोहण समारोह को खास बना रहा है आमिर ख़ान का नेतृत्व. ‘लगान’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘दंगल’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके अमीर न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक संवेदनशील कलाकार भी हैं.

उनका सिनेमा हमेशा समानता, समावेशन और एकता में विविधता के मूल्यों को बढ़ावा देता रहा है—जो IFFM के उद्देश्यों से पूरी तरह मेल खाता है.फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने अपनी खुशी जताते हुए कहा,"IFFM में ध्वजारोहण केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और एकजुट करने वाला अनुभव है.

मेलबर्न में तिरंगे को लहराते देखना, कलाकारों, फिल्मकारों और दोनों देशों के समुदायों के बीच पुल बनाने जैसा है. अमीर ख़ान की उपस्थिति हमारे लिए सम्मान की बात है. उनका दृष्टिकोण और मूल्य हमारे फेस्टिवल की आत्मा से गहराई से जुड़े हैं."
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M4 TV (@m4tvaustralia)

समारोह का विवरण

ध्वजारोहण समारोह 16 अगस्त, सुबह 10 बजे फेडरेशन स्क्वायर, मेलबर्न में आयोजित होगा. आमिर ख़ान के साथ विक्टोरिया सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के सैकड़ों लोग, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और फिल्म जगत से जुड़े सितारे शामिल होंगे.

75 से अधिक फ़िल्में, 31 भाषाएँ

IFFM 2025 में 75 से अधिक फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जो 31 भाषाओं में प्रस्तुत की जाएंगी. इसके साथ ही पैनल डिस्कशन, टॉक्स और कई सामुदायिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यह महोत्सव भारतीय सिनेमा की विविधता, गहराई और उसकी वैश्विक पहुँच को दर्शाने का अनूठा मंच है.

भावनाओं से भरपूर क्षण

फेडरेशन स्क्वायर में भारतीय तिरंगे को लहराते देखना हमेशा भारतीय समुदाय के लिए गर्व और भावनाओं से भरा पल होता है. यह समारोह सिर्फ ध्वज फहराने का कार्य नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, विरासत और साझा मूल्यों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक अवसर है. आमिर ख़ान जैसे वैश्विक स्टार की मौजूदगी इस आयोजन को और भी यादगार बना देगी.

आयोजकों का संदेश

फेस्टिवल टीम ने लोगों से अपील की है कि वे इस गर्व और उत्साह के क्षण का हिस्सा बनें,"यह केवल एक समारोह नहीं, बल्कि भारत और उसकी संस्कृति का वैश्विक मंच पर उत्सव है। जब तिरंगा मेलबर्न की फिज़ा में लहराएगा, तो हर भारतीय के दिल में गर्व और देशभक्ति की लहर दौड़ उठेगी."
 

कार्यक्रम की खास बातें

तारीख: 16 अगस्त 2025

समय: सुबह 10:00 बजे

स्थान: फेडरेशन स्क्वायर, मेलबर्न

विशेष अतिथि: अमीर ख़ान

आयोजक: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, विक्टोरिया सरकार के सहयोग से

इस वर्ष का IFFM एक बार फिर साबित करेगा कि भारतीय सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोगों को जोड़ने वाली एक जीवंत सांस्कृतिक ताक़त है.