देखें तस्वीरें: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निकहत जरीन ने लगाए पौधे, ली सेल्फी, दिखाए महेंदी लगे हाथ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-08-2022
देखें तस्वीरें: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निकहत जरीन ने लगाए पौधे
देखें तस्वीरें: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निकहत जरीन ने लगाए पौधे

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सोना बटोरने वाली तेलंगाना गर्ल निकहत जरीन अपने खेल के चलते सुर्खियों में रहती हैं, इसके इतर भी वह हर समय कुछ ऐसा करती रहती हैं जिसकी तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पाते.

अब वह पौधे लगाकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों में तेलंगाना में ग्रीन इंडिया चैलेंज कैंपेनिंग चल रही है. तेलंगाना प्रदेश को हरा-भरा बनाने के इस अभियान में जहां संगीतकार और गायक शंकर महादेवन और मुक्केबाज हसमुद्दीन जैसी शख्सियत आम जनता के साथ बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने रहे हैं. वहीं विश्व मुक्केबाज निकहत जरीन भी खुद को रोक नहीं पाईं.
 
nikhat
 
उन्हांेने ने भी न केवल पौधे लगाए, उनके साथ सेल्फी ली और अपने हाथों की हथेलियों में लगी मेहंदी दी दिखाई.
 
पौधे के साथ ली गई तस्वीरें राज्यसभा सदस्य संतोष कुमार जे ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. साथ ही टिप्पणी की है-निकहत जरीन एक बार फिर सीडब्ल्यूजी 2022 में गोल्ड जीतने के लिए धन्यवाद. ग्रीन इंडिया चैलेंज में भाग लेने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया. मुझे विश्वास है आपके प्रशंसकों की आंखों को यह अवश्य भाएगा और पूरा विश्व आपसे प्रेरणा लेगा.
 
nikhat zareen
 
इस तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए निकहत ने लिखा है-गर्मजोशी भरे भाव के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी यात्रा के दौरान आपने मुझे जो समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. मुझे प्रकृति मां के लिए अपना कुछ करने की खुशी है. इसके लिए मैं हमेशा तत्पर हूं.
 
nikhat
 
निकहत ने पौधरोपण के समय ग्रीन रंग का दुपट्टा और हल्के नीले रंग की शर्ट और पैंट पहनी हुई है. पौधा लगाते समय उनके एक हाथ के अंगूठे में बना तिरंगा लग तस्वीर पेश कर रहा है. निकहत कहीं भी हों अपनी भारतीयता नहीं छोड़तीं. निकहत के इस व्यवहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हैं.
हाल में मोदी ने पीएम हाउस में कॉमनवेल्थ गेम में पदक विजेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था. इस दौरान भी पीएम, निकहत की तारीफ किए बिना नहीं रहे थे.