बारिश ने छीनी उम्मीद: दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-05-2025
Rain ruined the hopes: Match against Delhi cancelled, Sunrisers Hyderabad out of playoff race
Rain ruined the hopes: Match against Delhi cancelled, Sunrisers Hyderabad out of playoff race

 

हैदराबाद

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा, जब सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, लेकिन इसका खामियाजा सनराइजर्स को भुगतना पड़ा जो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

प्लेऑफ की उम्मीदों पर फुलस्टॉप

बारिश के चलते मैच रद्द होने से सनराइजर्स के अब 11 मैचों में सिर्फ 7 अंक हो पाए हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है. टीम अब अधिकतम 13 अंक ही जुटा सकती है, जबकि पहले से ही चार टीमें 14 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में हैदराबाद की टीम के लिए आगे का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.

तीसरी टीम बनी बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने एक अंक जोड़कर 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है.

बारिश से पहले गेंदबाजों का जलवा

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अपनी गेंदबाज़ी से दिल्ली की कमर ही तोड़ दी. कमिंस ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके और दिल्ली को 29 रन पर 5 विकेट के संकट में ला दिया.

कमिंस ने पहली ही गेंद पर करुण नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया. अगले ओवर में फाफ डु प्लेसी और फिर अच्छी फॉर्म में चल रहे अभिषेक पोरेल को भी चलता किया..

दिल्ली की वापसी की कोशिश

हालांकि, निचले क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41 रन, 36 गेंद) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद) ने सातवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जयदेव उनादकट (4 ओवर, 13 रन, 1 विकेट), ईशान मलिंगा (1 विकेट) और हर्षल पटेल (1 विकेट) ने भी गेंदबाज़ी में योगदान दिया.

दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए, लेकिन पारी ब्रेक के दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका.

रनआउट बना टर्निंग प्वाइंट

दिल्ली की पारी में एक मजेदार लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पल तब आया जब स्टब्स और विपराज निगम के बीच गलतफहमी हुई. दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए और विपराज ने रनआउट होकर खुद का बलिदान दिया। उन्होंने 18 रन बनाए.

तेज बारिश ने छीना रोमांच

दिल्ली की पारी के बाद जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, ग्राउंड स्टाफ की सारी कोशिशें नाकाम रहीं और अंततः अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.इस तरह जहां दिल्ली को 1 अंक मिलकर प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने का मौका मिला, वहीं सनराइजर्स के लिए यह मुकाबला एक मायूसी लेकर आया – उनके इस सीज़न की अंतिम उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया.