निकहत जरीन: सानिया और सायना की तरह रखा विज्ञापन की दुनिया में कदम, गूगम के एड में आई नजर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-08-2022
निकहत जरीन: सानिया और सायना की तरह रख विज्ञापन की दुनिया में कदम, गूगम के एड में आई नजर
निकहत जरीन: सानिया और सायना की तरह रख विज्ञापन की दुनिया में कदम, गूगम के एड में आई नजर

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

अभावों में जिंदगी जीने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन के दिन अब बहुरने वाले हैं. खेल में सुर्खियां बटोरने के बाद अब वह सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा की तरह विज्ञापन की दुनिया में भी आ गई हैं.
 
निकहत जरीन को गूगल की ओर से नया प्रोजेक्ट मिला है. गूगल के विज्ञान ‘बोलने से होगा’ में आ रही हैं. इस विज्ञान में निकहत के बॉक्सिंग में कामयाबी की पूरी कहानी है.विज्ञापन वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक घरेलू लड़की कड़ी मेहनत कर कामयाबी के शिखर तक पहुंचती है.
 
विज्ञापन में वह आटा गूंधती भी नजर आती हैं. फिर प्रैक्टिस में गहरी चोट लगती है. इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारती और अपना खेल जारी रखती हैं.निकहत की इन्ही कोशिशों और संघर्षों का नजीता है कि आज उनके हाथ में दो गोल्ड है.

हाल में उन्हांेने बर्मिंघन कॉमन वेल्थ में सोना जीता था और उससे करीब तीन महीना पहले विश्व मुक्केबाजी में चैंपियन बनीं थीं. उनकी बढ़ती कामयाबी को देखते हुए उन्हें भारत की अगली मैरी कॉम कहा जाने लगा है. निकहत के खेल के पीएम मोदी भी प्रशंसक रहे हैं. निकहत ने गूगल का यह विज्ञापन अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है, जिसे अच्छे-अच्छे कमेंट मिल रहे हैं.

ALSO READ मुक्केबाज निकहत जरीन ने क्यों कहा- मां को सोना देने का वादा पूरा किया ?