धर्मशाला
पंजाब किंग्स ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 37 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम अब सात जीत के साथ 15 अंकों पर पहुंच गई है और तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है.
इस जीत के नायक रहे युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, जिन्होंने मात्र 48 गेंदों में छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 और जोस इंग्लिस ने 30 रनों का अहम योगदान दिया.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में ही तीन विकेट झटककर एलएसजी को बैकफुट पर धकेल दिया.
उन्होंने मिचेल मार्श (0), ऐडन मारक्रम (13) और निकोलस पूरन (6) को सस्ते में निपटाया और 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके.हालांकि आयुष बदोनी (74 रन, 40 गेंद) और अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की, लेकिन तब तक मैच पंजाब की पकड़ में आ चुका था.
एलएसजी निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी.कप्तान ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए लेकिन वह अजमतुल्लाह उमरजई (33 रन देकर 2 विकेट) की गेंद पर आउट हो गए। उमरजई ने बाद में डेविड मिलर (11) को भी चलता किया.
पंजाब की पारी में कुल 16 छक्के लगे, जिनमें से 13 तेज गेंदबाजों के खिलाफ थे. शशांक सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर स्कोर को 236 तक पहुंचाया. प्रभसिमरन हालांकि आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से नौ रन से चूक गए.
लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए जबकि प्रिंस यादव को एक विकेट मिला.एलएसजी के गेंदबाज मयंक यादव ने अपने चार ओवर में 60 रन लुटाए और उन पर प्रभसिमरन व इंग्लिस ने जमकर हमला बोला. इंग्लिस ने मयंक की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े.
आवेश खान का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. उन्होंने चार ओवर में 57 रन दिए और फील्डिंग में भी लगातार चूक की, जिससे पंजाब को अतिरिक्त 15 रन मिल गए.
प्रभसिमरन और अय्यर की साझेदारी ने पंजाब की पारी को मजबूत आधार दिया, जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप की घातक शुरुआत ने मैच का रुख तय कर दिया.