इंजमाम उल हक बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-08-2023
इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

 

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. पीसीबी ने इंजमाम उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया है.

मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंजमाम का यह दूसरा कार्यकाल होगा. उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2016 से जुलाई 2019 तक पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य किया था. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीती थी.

53 वर्षीय का पहला काम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली पाकिस्तान की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करना होगा. इसके बाद, वह एकदिवसीय एशिया कप के लिए टीम का चयन करेंगे. 2019 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने वाले इंजमाम को 2023 विश्व कप टीम की घोषणा का भी काम सौंपा जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा.

 


ये भी पढ़ें :  आज़ादी के सपने-02 : ग्रामीण-विकास और खेती की चुनौतियाँ

ये भी पढ़ें :    पंजाब की सूफियाना तहज़ीब





ये भी पढ़ें :   लद्दाखः अयातुल्ला शेख अली एल्मी ब्रोलमो की बरसी मनाई गई


ये भी पढ़ें : पढ़िए कैसे सरपंच बबीता भट्ट ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बनाई खास जगह, किया क्षेत्र का विकास