लखनऊ
अभिषेक शर्मा की 20 गेंदों में तूफानी 59 रन की पारी, हेनरिच क्लासेन (47 रन), कामिंदु मेंडिस (32 रन रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (35 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में यादगार जीत दर्ज की।
इस हार के साथ ही एलएसजी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। 12 मैचों में यह उनकी सातवीं हार रही और टीम 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सनराइजर्स की यह 12 मैचों में चौथी जीत रही और टीम फिलहाल आठवें स्थान पर है।
एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 205 रन बनाए, लेकिन एसआरएच ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह इस मैदान पर पहली बार हुआ है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम ने 200 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल की हो।
अभिषेक की आंधी में उड़ी एलएसजी की गेंदबाज़ी
पारी की शुरुआत से ही अभिषेक शर्मा आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए चार चौके और छह छक्के लगाए। खासतौर पर रवि बिश्नोई के खिलाफ उन्होंने लगातार चार छक्के जड़े, जिनमें से तीन में उन्होंने आगे बढ़कर ताकत दिखाई। उनकी इस पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया और एलएसजी दबाव में आ गई।
मार्श-मारक्रम की साझेदारी से एलएसजी ने बनाया बड़ा स्कोर
एलएसजी की ओर से मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। मार्श ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए, वहीं मारक्रम ने 38 गेंदों में 61 रनों की आक्रामक पारी खेली।
निकोलस पूरन ने भी 29 गेंदों में 45 रन की पारी खेली और टीम को 200 पार पहुंचाने में मदद की।
एलएसजी के गेंदबाज़ों का फीका प्रदर्शन
एलएसजी की ओर से गेंदबाज़ी में केवल युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ही थोड़े प्रभावशाली रहे। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए। राठी ने जब अभिषेक शर्मा को आउट किया तो अपने खास 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के साथ जश्न मनाया, जिस पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की नोकझोंक हुई, जिसे अंपायरों ने तुरंत संभाल लिया। मैच के बाद दोनों को हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए देखा गया।
कप्तान ऋषभ पंत फिर नाकाम
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वे मात्र 7 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए। 27 करोड़ रुपये में खरीदे गए पंत पर टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे इस सीज़न में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
पारी का उतार-चढ़ाव
एलएसजी ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद बीच के ओवरों में रन गति धीमी रही। 11वें से 15वें ओवर तक टीम ने सिर्फ 38 रन बनाए।
पूरन ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर स्कोर को 200 पार पहुंचाया, लेकिन वह सहजता से बड़े शॉट नहीं लगा सके।
नीतिश रेड्डी की महंगी गेंदबाज़ी
सनराइजर्स की ओर से पहली बार गेंदबाज़ी कर रहे नीतिश रेड्डी ने अंतिम ओवर में 20 रन लुटा दिए। आकाश दीप ने उनकी आखिरी गेंद पर छक्का मारकर एलएसजी का स्कोर 205 तक पहुंचाया।
प्लेऑफ से बाहर, अब आत्ममंथन की जरूरत
एलएसजी के लिए यह हार केवल टूर्नामेंट से बाहर होने की नहीं, बल्कि टीम रणनीति और चयन पर पुनर्विचार की जरूरत का संकेत भी है। जहां मार्श और मारक्रम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, वहीं गेंदबाज़ी और कप्तानी के मोर्चे पर टीम पिछड़ती रही।
सनराइजर्स के लिए यह जीत टूर्नामेंट में सम्मानजनक विदाई की तरह रही, खासकर युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम को भविष्य के लिए उम्मीद दी है।