Diamond League 2025: Neeraj Chopra misses gold again, Julian Weber becomes champion
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेले गए डायमंड लीग फाइनल 2025 में भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक बार फिर उन्हें गोल्ड से संतोष नहीं मिल सका। जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस बार का खिताब अपने नाम किया, जबकि नीरज ने सिल्वर मेडल जीता.
नीरज का प्रदर्शन
नीरज ने शुरुआत से ही उम्मीदों के मुताबिक लय नहीं पकड़ी.
पहले राउंड में उन्होंने 84.35 मीटर का थ्रो किया.
दूसरे राउंड में सिर्फ 82 मीटर फेंक पाए.
इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड में लगातार फाउल कर गए.
छठे और अंतिम राउंड में उन्होंने 85.01 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर अपने नाम किया.
वहीं, उनका सबसे बेहतरीन थ्रो दूसरे राउंड में 91.51 मीटर रहा, जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले आया.
तीसरी बार सिल्वर से संतोष
साल 2022 में डायमंड लीग में गोल्ड जीतने वाले नीरज इसके बाद लगातार तीन बार सिल्वर पर अटके हैं.
2023 में यूजीन
2024 में ब्रसेल्स
2025 में ज्यूरिख
पिछले साल वह सिर्फ 1 सेंटीमीटर से गोल्ड चूक गए थे, जब ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने उन्हें हराया था.
भारत का मान बढ़ाने वाले नीरज
नीरज चोपड़ा अब तक भारत के सबसे सफल एथलीट्स में गिने जाते हैं.
उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था.
इसके बाद वह डायमंड लीग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
हालांकि पिछले तीन साल से वह खिताब से दूर हैं, लेकिन लगातार सिल्वर जीतकर उन्होंने अपनी स्थिरता और क्लास साबित की है.