दिल्ली में बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-08-2025
Possibility of rain in Delhi, minimum temperature was 25 degree Celsius
Possibility of rain in Delhi, minimum temperature was 25 degree Celsius

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार, शनिवार और रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
 
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई.
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 112 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
 
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.