आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
असम में 10 नये सह-जिले बनाए जाएंगे और इसी के साथ राज्य में ऐसे प्रशासनिक ब्लॉक की कुल संख्या 49 हो जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी.
नव निर्मित सह-जिलों में कामरूप जिले में बोको-छायगांव और पलाशबाड़ी, सोनितपुर में बोरसोला और रंगापाड़ा, जोरहाट में मरियानी और तेओक, तिनसुकिया में माकुम और डिगबोई, कछार में ढोलई और गोलपारा में दुधनोई शामिल होंगे.
इनमें से आठ का मंगलवार और दो का उद्घाटन बुधवार को होगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दूसरे चरण में 10 और सह-जिलों के उद्घाटन के जरिये असम सरकार जमीनी स्तर पर शासन को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठा रही है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सेवाओं तक आम नागरिकों की पहुंच बढ़ाना, प्रशासनिक दक्षता में सुधार करना और लोक कल्याण के वितरण को बेहतर करना है.
पहले चरण में पिछले वर्ष चार और पांच अक्टूबर को 39 सह-जिलों का उद्घाटन किया गया था.
सह-जिलों को भूमि राजस्व मामलों, विकासात्मक कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं, मजिस्ट्रेट संबंधी कार्यों, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, प्रशासनिक मामलों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न शक्तियां प्राप्त हैं.