आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा ने संपूर्ण सदन की ओर से भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को बधाई दी.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को संपूर्ण सदन की ओर से बधाई देने की घोषणा की.
इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला को बधाई देने का प्रस्ताव रखा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य नीरज बोरा ने शुक्ला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने शुक्ला की लखनऊ में पढ़ाई लिखाई और कारगिल युद्ध के दौरान सेना की सेवा में जाने के उनके फैसले को भी साझा किया.
भारत के लिए 26 जून, 2025 का दिन अंतरिक्ष में एक ऐतिहासिक दिन बन गया जब भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखा.
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पहले अंतरिक्ष यात्री बने, जिसके लिए सदन की ओर से सर्वसम्मति से उनको हार्दिक बधाई दी गई.
‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) गयी थी। शुक्ला और अन्य तीन सदस्य 15 जुलाई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में समुद्र में सुरक्षित रूप से उतर गए थे.