अगर मतदाता सूची में विसंगतियां हैं तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए: अभिषेक बनर्जी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
If there are discrepancies in the voter list then the Prime Minister should resign: Abhishek Banerjee
If there are discrepancies in the voter list then the Prime Minister should resign: Abhishek Banerjee

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए तथा लोकसभा को भंग कर दिया जाना चाहिए.
 
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मतदाता सूची ठीक है, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में ये ठीक नहीं है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया जाता है, तो यह पूरे देश में किया जाना चाहिए. इसके लिए पहला कदम प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा होना चाहिए तथा लोकसभा को भंग किया जाना चाहिए.
 
टीएमसी नेता ने दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनी गई है, तो केंद्र सरकार की वैधता अमान्य है. देश में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य में हुए थे.
 
बनर्जी ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर निर्वाचन आयोग कह रहा है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं... तो लोकसभा को भंग कर देना चाहिए और फिर पूरे देश में एसआईआर किया जाना चाहिए.
 
बनर्जी ने कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिए देश के प्रधानमंत्री चुने गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 240 से अधिक लोकसभा सदस्य चुने गए.
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस मतदाता सूची के आधार पर चुने गए सांसद देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी चुनेंगे.
 
बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिहार में एसआईआर इसलिए करवाया जा रहा है, क्योंकि उसे पता है कि अगर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, तो वे इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में हार जाएंगे.