इंडियन होटल्स के पोर्टफोलियो में अधिग्रहण के बाद होंगे 550 से अधिक होटल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
Indian Hotels' portfolio will have over 550 hotels after the acquisition
Indian Hotels' portfolio will have over 550 hotels after the acquisition

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने मंगलवार को कहा कि एएनके होटल्स और प्राइड हॉस्पिटैलिटी में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद उसका पोर्टफोलियो 550 से अधिक होटल और 55,000 कमरों का आंकड़ा पार कर जाएगा.
 
टाटा समूह की कंपनी ने ब्रिज हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक वितरण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
 
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि इन सौदों से इसका ‘जिंजर’ ब्रांड देश में करीब 250 होटलों के साथ मजबूत स्थिति में आ गया है और अगले पांच से सात वर्षों में इसे 500 होटलों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
 
आईएचसीएल ने सोमवार को शेयर बाजारों को सूचित किया था कि निदेशक मंडल की एक समिति ने एएनके होटल्स एवं प्राइड हॉस्पिटैलिटी में करीब 51-51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। ये दोनों कंपनियां ‘द क्लार्क्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स’ ब्रांड के तहत 135 होटलों का संचालन करती हैं.
 
करीब 204 करोड़ रुपये मूल्य के ये सौदे नकद में पूरे होंगे और 15 नवंबर, 2025 तक इन सौदों के पूरा होने की उम्मीद है। इसमें एएनके होटल्स में 110 करोड़ रुपये और प्राइड हॉस्पिटैलिटी में 94 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा.
 
चटवाल ने कहा कि भारत का आतिथ्य बाजार, खासकर मध्यम बाजार खंड, अब भी कम सेवा वाला है और आपूर्ति से अधिक मांग है.
 
उन्होंने कहा कि एएनके, प्राइड और ब्रिज हॉस्पिटैलिटी के साथ साझेदारी आईएचसीएल की ‘एक्सेलरेट 2030’ योजना के अनुरूप है.
 
एएनके होटल्स एवं प्राइड हॉस्पिटैलिटी के होटल प्रबंधन अनुबंध और चुनिंदा परिचालन पट्टों के तहत हैं, जबकि ब्रिज हॉस्पिटैलिटी के पास देश के विशेष गंतव्यों पर 19 होटलों का पोर्टफोलियो है.