हिमंत ने वीरता पदक प्राप्त करने वाले असम पुलिस के जवानों को बधाई दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Himanta congratulates Assam Police personnel who received gallantry medals
Himanta congratulates Assam Police personnel who received gallantry medals

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को राज्य पुलिस के उन जवानों को बधाई दी जिन्हें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है.
 
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर विभिन्न वीरता पदकों से सम्मानित होने वाले असम पुलिस के सभी जवानों को बधाई.’
 
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से सम्मानित किया जाएगा.
 
तीन पुलिसकर्मियों - पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप, अनुमंडल पुलिस अधिकारी हेमंत कुमार बोरो और कांस्टेबल अखिल रंजन दास को वीरता पदक (जीएम) से सम्मानित किया जाएगा.
 
इसी प्रकार सराहनीय सेवा के लिए असम पुलिस के 13 जवानों को पदक प्रदान किया जाएगा.
 
वहीं, बृहस्पतिवार को ही संकट की स्थिति में शानदार प्रदर्शन के लिए नौ पुलिस कर्मियों को और सराहनीय सेवा के लिए 31 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई.