खूबसूरत आवाज के शायर फरयाद अजर का निधन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-04-2024
 Faryad Azar
Faryad Azar

 

नई दिल्ली. खूबसूरत आवाज वाले शायर फरयाद अजर का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया. उनका कई दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

उनका असली नाम सैयद फरयाद अली था और उनका जन्म 10 जुलाई 1956 को उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हुआ था. उन्होंने प्रोफेसर चिश्ती की देखरेख में जामिया मिलिया इस्लामिया से पीएचडी की और उनकी शायरी से बहुत प्रभावित हुए.

उन्होंने दिल्ली के कई स्कूलों में अध्यापन कार्य किया है. उनके दो कविता संग्रह ‘खिजां मेरा मौसम’ (1994 में प्रकाशित) और ‘किश्तों में गुजरती जिन्दगी’ (2005 में प्रकाशित) प्रकाशित हुए.

 

ये भी पढ़ें :   जयपुर: ईद के मौके पर हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल
ये भी पढ़ें :   मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अनेकता में एकता: ईद और नवरात्रि मिलन समारोह आयोजित किया
ये भी पढ़ें :   मेरे लिए ईद का मतलबः भूना मीट के साथ उबले चावल वाली मां की रेसिपी
ये भी पढ़ें :   ईद सभी से जुड़ने का त्योहार है: ताजिरा की रुख्शी कादिरी एलियास
ये भी पढ़ें :   जानें दुनिया भर में ईद कैसे मनाई जाती है