जयपुर: ईद के मौके पर हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल

Story by  फरहान इसराइली | Published by  onikamaheshwari | Date 12-04-2024
Jaipur: On the occasion of Eid, Hindu brothers showered flowers on Namazis
Jaipur: On the occasion of Eid, Hindu brothers showered flowers on Namazis

 

फरहान इसराइली/ जयपुर

राजधानी जयपुर में ईद के मौके पर गुरुवार सुबह दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह पर मुख्य नमाज हुई. जिस पर हिंदू भाइयों ने ड्रोन से फूल वर्ष की. यहां शहर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाजियों को दुआ अदा करवाई. ईदगाह पर मुख्य नमाज सुबह 8.30 बजे करवाई गई. यहां लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे.

 
चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज के बाद कहा- इस देश में पुरानी रिवायत चली आ रही है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम प्रेम से साथ रहते आए हैं. उसी भाईचारे के साथ हमेशा रहें. लोग एक दूसरे के दर्द में काम में आने वाले बनें. जो नफरत फैला रहे हैं. सरकार का फर्ज बनता है, ऐसे लोग किसी भी कौम के हो उन पर लगाम लगाई जाए. उन्होंने कहा- देश का माहौल बदला जाए, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें. इससे देश तरक्की करे.
 
 
खालिद उस्मानी ने नमाज के बाद ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की. अगर दूर से आकर भी मतदान करना पड़े तो जरूर करें. उन्होंने कहा- चाहे कोई भी पार्टी हो. जो राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखे. क्राइम को दूर रखे. आपस में भाईचारे की बात करेगा. सब हिंदू मुसलमान के जज्बात को समझेगा. जो शिक्षा-रोजगार को बढ़ाएगा हम उनका साथ देंगे.
 
 
दरअसल, ईद के मौके पर लोग सुबह 7.30 बजे से ही ईदगाह पर जुटने शुरू हो गए थे. ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाजियों को दुआ अदा करवाई. यहां लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे.
 

ईदगाह पर ड्रोन से पुष्प वर्षा

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और मुबारकबाद दी. वहीं, इस दौरान हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर फूल बरसाए. ईदगाह पर ड्रोन से फूलों की बारिश की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस भाईचारे की तारीफ की. एक दूसरे को में ईद और गणगौर की बधाई दी. 
 
इस दौरान नई ईदगाह में कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमिन कागजी और रफीक खान सहित कई नेता मौजूद रहे.