मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अनेकता में एकता: ईद और नवरात्रि मिलन समारोह आयोजित किया

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  onikamaheshwari | Date 12-04-2024
Muslim National Forum organized Unity in Diversity, Eid and Navratri Milan function
Muslim National Forum organized Unity in Diversity, Eid and Navratri Milan function

 

मोहम्मद अकरम / नई दिल्ली

ईद खुशहाली से भरपूर त्योहार हैं, रमजान के माह में रोजों के द्वारा सभी ने अपने दिल, दिमाग और शरीर को शैतानी सोच से आजाद रखने की कोशिश की, जिससे बहुत सुकून मिलता हैं. हमारे देश में भाईचारा और लोगों के बीच मोहब्बत पैदा हो जाए इसकी दुआ करता हूं. उक्त बातें आरएसएस के कार्यकारिणी सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने ईद के मौके पर जारी किए अपने पैगाम में कहीं. 

इंद्रेश कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस मौके पर हम लोग हिंदुस्तान को दंगा मुक्त, छुआछूत मुक्त, गरीब और बेरोजगारी से आजाद बनाएं. दूसरी तरफ, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अनेकता में एकता, ईद और नवरात्रि मिलन समारोह भी आयोजित किया. 
 
 
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता शाहिद सईद ने कहा कि ईद और चैत्र नवरात्रि एक साथ होना यह भारत की विविध संस्कृति का उदाहरण है और विविधता के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए मंच की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. 
 
शाहिद सईद ने बताया कि समारोहों में भोग के वितरण की सावधानीपूर्वक व्यवस्था थी, जहां भक्तों ने परंपरा और श्रद्धा पर सावधानीपूर्वक तैयार किए गए सात्विक व्यंजनों का आनंद लिया.
 
शालिनी अली और बिलाल उर रहमान जैसे नेताओं की सक्रिय भागीदारी ने मानवता की साझी विरासत को अपनाने के लिए धार्मिक सीमाओं को पार करने, अंतरधार्मिक सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने के लिए मंच की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
 
ईद और नवरात्रि के उल्लास और उत्साह के बीच, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जनता से एक हार्दिक अपील जारी की, जिसमें नागरिकों से आगामी चुनावों में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करके अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने का आग्रह किया.