दिल जीतने आया हूं,नए कश्मीर के मुस्कुराते चेहरे पूरा देश देख रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-03-2024
नाजिम के साथ सेल्फी खिंचाते पीएम मोदी
नाजिम के साथ सेल्फी खिंचाते पीएम मोदी

 

आवाज द वाॅयस / श्रीनगर / नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की बयार बह रही है. नए कष्मीर के मुस्कराते चेहरे आज देष की 140 करोड़ अवाज देख रही है. उन्हांेने इस दौरान देष के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक ऐलान किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी इस प्यार का कर्ज चुकाने में कोई कसर नहीं चुकाएगे. उन्हांेने कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका दिल जीतने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी का मतलब पूरे होने की गारंटी.

modi

उन्होंने 32000 करोड़ की विभिन्न परियोजनों से जम्मू-कष्मीर के विकास का जिक्र किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के 1000युवाओं को नियुक्त पत्र भी बांटे गए.जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कश्मीर के मधुमक्खी पालक नाजिम, बेकरी का कारोबार करने वाली एहतिशाम और गंदरबल में दूध का कारोबार करने वाली हमीदा बानो से उनकी सक्सेज स्टोरी भी सुनी.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर सहित देश के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए ‘देखो अपना देष’, ‘प्रसाद योजना’, ‘चलो इंडिया’ सहित अनेक स्कीम का ऐलान किया.

उन्होंने  ‘वेड इन इंडिया’ स्कीम को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों से पर्यटल स्थल से लोक सामान की खरीदारी करने का आग्रह किया, ताकि रोजागर में स्थानीय लोगों को मजबूती मिले. पीएम मोदी कहा कि अनुच्छेद 370 अटने के बाद कष्मीर का पर्यटन बढ़ा है.

2023 में जम्मू-कष्मीर में दो करोड़ पर्यटक आए. स्टार, सेलिब्रिटी और विदेशी भी बेखौफ कश्मीर आ रहे हैं. रील बना रहे हैं.सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बागवानी और पषुुधन विकास के लिए 5000करोड़ रूपये की परियोजना का भी ऐलान किया.

modi

उन्होंने कहा कि जम्मू-कष्मीर में भंडारण क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बदलते कश्मीर का जिक्र वह अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम करते रहते हैं.जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए परिवारवाद के नाम पर ‘अब्दुल्ला’ और ‘सईद’ परिवार पर जोरदार हमला किया.

उन्होंने कहा कि परिवारवाद ने कश्मीर की जनता को गुमराह कर तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर बैंक को खोखला कर दिया. बैंक में अपने परिवार के सदस्य भर दिए. बैंक डूबने वाला था. उनके प्रयासों से अब बैंक मुनाफे में आ गया है.

modi

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर के वाल्मीकियों को आरक्षण का अधिकार दिलाया. कई जनजातियां एसटी श्रेणी में लाई गईं. विधानसभा की दो सीटें आरक्षित की गई हैं.खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. 17जिलों में इंडोर मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है.

जनसभा के दौरान राज्यसभा सदस्य गुलाम खटाना, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. इससे पहले एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में कराए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.जनसभा के बाद मधुमक्खी पालन करने वाले नाजिम के साथ पीएम मोदी ने सेल्फी भी खिंचवाई. इस कार्यक्रम से एक लाख लोग भी आॅलाइन जुड़े.