Roller Derby Championship 2025 : एएमयू की छात्रा सैयदा लैबा अली ने जीता स्वर्ण पदक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-08-2025
Roller Derby Championship 2025: AMU student Syeda Laba Ali won gold medal
Roller Derby Championship 2025: AMU student Syeda Laba Ali won gold medal

 

आवाज द वाॅयस /अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की कक्षा 11 (पीसीबी स्ट्रीम) की छात्रा सैयदा लैबा अली ने रोलर डर्बी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा और लगन का प्रमाण है, बल्कि एएमयू की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.

लैबा अली ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच असाधारण प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस विजय ने यह साबित कर दिया कि समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ हासिल किए गए लक्ष्य हर बाधा को पार कर सकते हैं. खेल जगत में उनकी इस सफलता को विद्यालय और विश्वविद्यालय समुदाय ने अभूतपूर्व गर्व का क्षण बताया.

विद्यालय की प्रिंसिपल, श्रीमती नग़मा इरफ़ान ने सैयदा लैबा अली को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है,उन्होंने कहा, “लैबा की यह जीत व्यक्तिगत सफलता से कहीं आगे जाकर पूरे विद्यालय और एएमयू समुदाय की पहचान को समृद्ध करती है. उनकी लगन और जज़्बा अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा, जिससे वे पढ़ाई और सह-पाठयक्रम गतिविधियों दोनों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित होंगी.”

शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों और विद्यालय समुदाय ने भी लैबा अली को बधाई दी और उनकी इस जीत को सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया. उनका कहना था कि यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ सफलता की कोई सीमा नहीं होती.

विद्यालय प्रशासन ने माना कि लैबा अली ने न केवल खेल के मैदान में श्रेष्ठता का परिचय दिया है बल्कि यह भी साबित किया है कि एएमयू की छात्राएँ खेल, शिक्षा और अन्य गतिविधियों में बराबरी से आगे बढ़ सकती हैं. यह जीत पूरे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है और आने वाले वर्षों में अन्य छात्राओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करेगी.

सैयदा लैबा अली की यह उपलब्धि केवल एक स्वर्ण पदक जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस आत्मविश्वास और दृष्टिकोण का प्रतीक है जो नई पीढ़ी की छात्राएँ लेकर आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने यह संदेश दिया है कि शिक्षा और खेल का संतुलन बनाकर भी असाधारण सफलताएँ हासिल की जा सकती हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AMU SPORTS (@amu.sports)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिवार ने लैबा अली की इस सफलता को ऐतिहासिक बताया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में वह न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी देश का नाम रोशन करेंगी.