25 अगस्त : खेलों की दुनिया से जुड़ी तीन बड़ी घटनाओं का गवाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
25 August: Witnessed three big events related to the world of sports
25 August: Witnessed three big events related to the world of sports

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
इतिहास में 25 अगस्त का संबंध खेल जगत से जुड़ी तीन बड़ी घटनाओं से है. पहली घटना की बात करें तो 1957 में 25 अगस्त को ही भारत की पोलो टीम ने फ्रांस में खेली गई विश्व पोलो चैंपियनशिप में खिताबी विजय हासिल की थी. दूसरी घटना में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की कतार में शामिल शेन वार्न ने 25 अगस्त के दिन ही 400 विकेट का आंकड़ा पार किया था. तीसरी घटना 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों से जुड़ी है, जब भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया.
 
देश-दुनिया के इतिहास में 25 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
 
1351 : सुल्तान फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी.
 
1916 : टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया.
 
1940 : लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.
 
1957 : भारतीय पोलो टीम ने विश्व कप जीता.
 
1963 : सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया.
 
1980 : जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
 
1988 : ईरान और इराक के बीच लंबे युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू.
 
1991 : बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना.
 
1992 : ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्यौरा जारी किया, जिसमें उन्‍होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर क‍ी थी.
 
1997 : मासूमा इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं.
 
2001 : आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट लिए.
 
2003: मुंबई में कार बम विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत और 150 से अधिक घायल.
 
2011 : श्रीलंका सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.
 
2018 : भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया.
 
2023: इजराइल और हिजबुल्ला ने एक दूसरे पर किए हवाई हमले.