Warning! युद्ध के दौरान ये हरकत आपको पहुंचा सकती हैं जेल, इन बातों से बचें

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Warning! These actions during war can land you in jail, avoid these things
Warning! These actions during war can land you in jail, avoid these things

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान में मानों भूचाल आ गया हो. हालांकि, इस जंग में उसकी हालत बेहद खराब हो गई है. युद्ध को शुरू हुए अभी दो दिन ही हुए हैं कि उसने वर्ल्ड बैंक से कर्ज तक मांग लिया है. दिन पर दिन इसकी हालत खराब होते दिखाई दे रही है.
 
कभी भी औपचारिक जंग का हो सकता है एलान

दोनों देशों के बीच इसलिए भी जंग का अनुमान जताया जा रहा है क्योंकि भारत की चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान ने भारत के कई ठिकानों पर हमला किया है जिसका मुंहतोड़ जवाब सेना ने भी दिया है. लेकिन, यहां आपको बता दें कि उसके सारे हमलों को नाकाम रहे हैं. इसके बाद से लगातार उम्मीद जताई जा रही है कि भारत कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ सकता है. वहीं, अगर दोनों देशों के बीच जंग होता है तो आपको इन बातों पर जरूर से ध्यान रखना होगा. अगर आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको जेल भी हो सकती है.
 
 
सेना और सरकार के आदेश का पालन

जब भी युद्ध होता है या उसके जैसी स्थिति होती हैं तो सरकार और सेना की ओर से जारी आदेशों का पालन करें. अगर कोई नागरिक इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो पुलिस के पास अधिकार होता है कि वह उस व्यक्ति को गिरफ्तार करें.
 
 
अफवाह फैलाने से बचें

जंग की स्थिति में सेना के खिलाफ अफवाह फैलाने से भी आपको बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भी आपको जेल हो सकती है. वहीं, इस नाजुक घड़ी में कोई नागरिक के खिलाफ गलत बातें, किसी क्षेत्र पर कब्जा होने और सरकार के बयानों को झूठा साबित करने की कोशिश करता है तो उसे बीएनस की धारा 197(1) के तहत जेल हो सकती है.
 
 
सोशल मीडिया पर न दें कोई जानकारी

वहीं, आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी चीजों के साथ गलत चीजों पर भी खूब ध्यान आकर्षित करता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सैन्य गतिविधि या फिर सेना के डिप्लॉयमेंट की किसी भी तरह की जानकारी को शेयर करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.