दिल्ली के व्यक्ति से 36.48 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो साइबर ठग गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Two cyber fraudsters arrested for duping Delhi man of Rs 36.48 lakh
Two cyber fraudsters arrested for duping Delhi man of Rs 36.48 lakh

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
दिल्ली के एक युवक से आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 36.48 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रशांत जांगिड़ (25) और प्रद्युम्न सिंह चौहान (26) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर के निवासी हैं और दोनों को गहन जांच के बाद पकड़ा गया.
 
पुलिस ने बताया कि दिल्ली में पालम गांव के रहने वाले सैमुअल थॉमस ने नवंबर 2023 में साइबर पुलिस से शिकायत की थी कि उनके साथ एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम के जरिए 36.48 लाख रुपये की ठगी की गई है. थॉमस ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक ग्रुप में शामिल किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का दावा कर रहा था और एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रचार कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद थॉमस को कई ट्रेडिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए.
 
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में उसे थोड़ी-थोड़ी रकम निकालने की अनुमति दी गई, जिससे उसका भरोसा बढ़ा. लेकिन जब उसने बड़ी रकम निकालनी चाही तो वह नहीं निकाल पाया. इस दौरान थॉमस कुल 36.48 लाख रुपये अलग-अलग लेन-देन के ज़रिए ट्रांसफर कर चुका था. पुलिस ने बताया कि थॉमस की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने विस्तृत जांच शुरू की, जिसके बाद सबसे पहले पंजाब के मोहाली के खरड़ कस्बे में छापेमारी की गई, जहां चार मई को जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया और चौहान को अगले दिन उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन स्मार्टफोन, दो सिम कार्ड और कुछ डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल इस ठगी में किया गया था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.