हैदराबाद
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में 12 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
डॉ. मोहम्मद यूसुफ खान, एनसीसी कोऑर्डिनेटर ने इस अवसर पर झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुल समीअ सदीकी, डायरेक्टर सीपीडीयूएमटी, डॉ. मोहम्मद मुस्तफा अली सरवरी, एसोसिएट प्रोफेसर एमसीजे, जनाब मोहम्मद मुजाहिद अली, प्रोड्यूसर आईएमसी, डॉ. एमए कादूस, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य ने भी इस यात्रा में हिस्सा लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर छात्रों ने देश के प्रति ईमानदार रहने और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया। हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने और जनसंपर्क अभियान के तहत तिरंगा यात्रा के अलावा पेंटिंग, देशभक्ति गीत, क्विज, रंगोली और नारेबाजी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।