एएमयू अब्दुल्ला स्कूल में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत स्वतंत्रता दिवस की उमंग

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-08-2025
Independence Day celebrated with fervour under 'Har Ghar Tiranga' at AMU Abdullah School
Independence Day celebrated with fervour under 'Har Ghar Tiranga' at AMU Abdullah School

 

अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अब्दुल्ला स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देशभक्ति और जोश से भरपूर गतिविधियों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नन्हे छात्रों में आज़ादी, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना विकसित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 के छात्रों के लिए आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जो ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम का हिस्सा थी। इस पहल का मक़सद बच्चों को प्रेरित करना था कि वे भारत के विकास और प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर अधीक्षिका सुश्री उमरा ज़हीर ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवाओं की देश निर्माण में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

सभा के बाद रंगों और रचनात्मकता का दौर शुरू हुआ। पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा 5 के छात्रों ने ‘विकसित भारत’ थीम पर अपनी कल्पनाशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कक्षा 2 से 4 के छात्रों ने ‘स्वतंत्रता’ और ‘देशभक्ति’ विषयों पर रंग-बिरंगे और अभिव्यक्तिपूर्ण चित्र बनाए। इन कलाकृतियों में बच्चों की स्वतंत्रता के मूल्यों की गहरी समझ और देश के प्रति प्रेम स्पष्ट झलक रहा था।

यह कार्यक्रम सुश्री उमरा ज़हीर के मार्गदर्शन और शिक्षिकाओं सुश्री अर्शिया आफ़ताबसुश्री सेहबा आसिम के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। पूरे आयोजन में उत्साह, रचनात्मकता और कलात्मक उत्कृष्टता देखने को मिली।

इन गतिविधियों ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को जीवंत बनाया, बल्कि छात्रों में सृजनशीलता, जिम्मेदारी और नागरिक चेतना के गुणों का भी विकास किया। अब्दुल्ला स्कूल ने इस पहल के माध्यम से यह संकल्प दोहराया कि वह आने वाली पीढ़ी को जागरूक, जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा—जो गर्व से तिरंगा लहराएँ और राष्ट्र को प्रगति की राह पर आगे ले जाएँ।