ईद पर गांधी मैदान में जुटेंगे 40 हजार नमाजी, जानिए, पटना में कब-कहां होगी नमाज

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 02-05-2022
ईद पर गांधी मैदान में जुटेंगे 40 हजार नमाजी, जानिए, पटना में कब-कहां होगी नमाज
ईद पर गांधी मैदान में जुटेंगे 40 हजार नमाजी, जानिए, पटना में कब-कहां होगी नमाज

 

सेराज अनवर /पटना
 
कोरोना के चलते दो साल के ब्रेक के बाद बिहार में ईद उल-उल-फितर की सबसे बड़ी नमाज पटना के गांधी मैदान में अदा की जाएगी.यहां 40 से 50 हजार के करीब मुसलमान सामूहिक नमाज अदा करेंगे.इस बड़ी जमात के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.निरंतर कई दिनों से आला अधिकारी गांधी मैदान का दौरा कर रहे हैं.

ईदैन कमेटी से पटना जिला प्रशासन संपर्क में है.जिला प्रशासन ने सभी लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेफिक्र हो कर ईद मनाने की अपील की है.चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ पटना पुलिस तैनात रहेगी. सर्व धर्म मंच ने सद्भाव और भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की है.
 
गांधी मैदान में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी.इस बीच लाउडस्पीकर मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से कि हम कभी किसी धर्म में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करते बिहार के मुसलमान राहत महसूस कर रहे हैं. खास बात यह है कि ईद की नमाज के दौरान मुबारकबाद पेश करने के लिए गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
 
eid
अंग्रेज शासन से हो रही है ईद की नमाज

कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में ईद और बकरीद की नमाज गांधी मैदान में नहीं हुई .1925 के बाद पहली बार दो साल के लिए नमाज पर ब्रेक लगा.इस बार ईद 3 मई को  होगी.गांधी मैदान नमाज ईदैन कमेटी के अध्यक्ष महमूद आलम ने बताया कि गांधी मैदान के पश्चिमी-दक्षिणी हिस्से में ईद की नमाज होगी.
 
गांधी मैदान में 1925 से नमाज हो रही है. पहले ईद की नमाज जजेज कोर्ट परिसर में होती थी, पर भीड़ होने की वजह से गांधी मैदान में शुरू की गई. गांधी मैदान ईदैन कमेटी के अध्यक्ष महमूद आलम के मुताबिक,  बाकरगंज के सलीम राइन ने सबसे पहले गांधी मैदान में नमाज पढ़ने की शुरुआत की थी.
 
उनकी इस पहल में कमाल अशरफ, डॉ. अब्दुल हई, मदरसा शमसुल होदा के संस्थापक नुरूल होदा, डॉ. कमाल अशरफ ने खूब मदद की. पटना के तत्कालीन अंग्रेज कलेक्टर से अनुमति ली गई.
 
फिर वहां नमाज शुरू हुई जो अब भी जारी है.गांधी मैदान में इस साल 40 से 50 हजार नमाजियों के आने की संभावना है.1960 से गांधी मैदान में ईद की नमाज पढ़ रहे बिहार हज कमेटी के सक्रीय सदस्य रहे सब्जीबाग निवासी इलियास खान बताते हैं कि शुरू से ही गांधी मैदान में ईद की नमाज मरदसा शम्सुल होदा के प्राचार्य पढ़ाते आ रहे हैं, जो अब भी जारी है.
 
इसबार भी इस मदरसे के प्राचार्य मौलाना मशहूद अहमद कादरी नदवी ईद की नमाज पढ़ाएंगे.इनका संबंध फुलवारीशरीफ स्थित प्राचीन खानकाह मुजीबिया से है.
 
meeting
कैसी है तैयारी?

नमाजियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए गांधी मैदान में समुचित व्यवस्था की जा रही है. ईद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह खुद गांधी मैदान पहुंच गए. मैदान में ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाया.
 
डीएम ने कहा कि पैदल अथवा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं 5, 7 एवं 10 से होगा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को गांधी मैदान के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी-दक्षिणी भाग में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया है.
 
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमेटी के महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर ईद के दिन गांधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर तीन पानी का टैंकर लगाए जाएंगे.
 
पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, गांधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
 
ईद की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए गांधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ पांच एम्बुलेंस सिविल सर्जन तैनात किए जाएंगे.
 
चार एम्बुलेंस गांधी मैदान के गेट नं0 1, 5, 7 एवं 10 के पास रखी जाएगी. एक एम्बुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष परिसर में उपलब्ध रहेगी. जिला नजारत उप समाहर्ता को सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखने को कहा गया है.
 
डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. थानाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी खुफिया तंत्र को सुदृढ़ रखेंगे, ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके.
 
धर्मगुरुओं की अपील

विभिन्न धर्मों के बीच सौहार्द्रपूर्ण रिश्ते कायम करने के उद्देश्य से गठित सर्व धर्म मंच बिहार ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. कहा है कि ईद शांति, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला महान त्योहार है.
 
सभी प्रमुख धर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंच ने कहा है कि इस त्योहार के दौरान शांति-व्यवस्था एवं सद्भाव बनाए रखना हम सब का दायित्व है. अपील जारी करने वालों में बड़ी पटन देवी पटना सिटी के महंत विजय शंकर गिरी, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी स्वामी सर्वविद्यानंद, जमाते इस्लामी हिन्द, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही,  सिख धर्म से गुरुद्वारा पटना साहिब के सरदार तिरलोक सिंह, ईसाई धर्म से आर्च बिशप हाउस, बांकीपुर के फादर जेम्स जार्जिव और बिहार दलित विकास समिति के फादर जोस, बौद्ध धर्म से बौद्ध विहार के भंते विश्वजीत और जैन धर्म से तनसुख लाल वैद्य शामिल हैं.
 
पटना में कहां,कितने बजे है नमाज

गांधी मैदान: 8ः00 बजे,हज भवन: 7ः00 बजे,शाही ईदगाह गुलजारबाग: 8ः30 बजे,शनिचरा ईदगाह: 6ः00 बजे,दरगाह शाह आरजां ईदगाह: 7ः00 बजे,पटना जंक्शन जामा मस्जिद: 8ः30 बजे,करबिगहिया जामा मस्जिद 8ः30 बजे,खानकाह फैयाजिया, सिमली: 7.45 बजे, खानकाह मुनएमिया, मीतन घाट: 7.30 बजे,बारगाहे इश्क तकिया शरीफ, मीतन घाट: 9.00 बजे, खानकाह इमादिया, मंगल तालाब: 7.00 बजे,शक्का टोली मैदान: 6ः30 बजे,कंकड़बाग जामा मस्जिद: 8ः00 बजे,दरियापुर जामा मस्जिद: 8ः15 बजे,फकीरबाड़ा जामा मस्जिद: 8ः15 बजे ,मुरादपुर जामा मस्जिद: 7ः30 बजे,दरजीटोला जामा मस्जिद: 6ः00 बजे,न्यू मस्जिद सब्जीबाग: 8ः15 बजे,हज्जन साहिब मस्जिद, पश्चिम दरवाजा: 10ः30 बजे,कबूतरी मस्जिद काठ का पुल: 8ः00 बजे,बौली इमामबाड़ा मस्जिद: 9ः00 बजे,गुलजारबाग वफ्फ स्टेट:  10ः00 बजे ,पत्थर की मस्जिद: 9ः30 बजे,मुरादपुर मस्जिद में: 9ः00 बजे,गोलकपुर मस्जिद में: 10ः00 बजे,शाइस्तान मस्जिद आलमगंज में: 9ः00 बजे,हाईकोर्ट की जामा मस्जिद: 7ः45 बजे,कोतवाली जामा मस्जिद: 8ः15 बजे,खानकाह मुजिबिया - 8:50 बजे,खानकाह फरीदीया (छोटी खानकाह) - 9:00 बजे,शाही संगी मस्जिद - 7ः30 बजे,ईदगाह  फुलवारीशरीफ - 8ः15 बजे,नया टोला जामा मस्जिद - 7ः30 बजे,बौली मस्जिद - 8ः00 बजे,मरियम मस्जिद, मौला बाग -  8ः00 बजे,कुर्बान मस्जिद - 7ः15 बजे,नोहसा उसमान नगर मस्जिद -6ः45  और  7ः45 बजे नोहसा गांव - 8.00 बजे,हारूण नगर सेक्टर-1 - 8ः30 बजे,हारूण नगर सेक्टर-2 - 7ः30 बजे,चैराहा मस्जिद - 7ः00 बजे,ईसापुर पुरानी मस्जिद - 7ः 30 और दूसरी जमात 8ः30 बजे,ईसापुर नूरी मस्जिद - 6:45 बजे ,ईसापुर कुर्बान मस्जिद - 7ः15 बजे,साईदिया इसापुर - 7:00 और 7:30 बजे अल्वा कोलोनी - 7ः30 बजे,खलीलपुरा मस्जिद - 8ः00 बजे .