नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जीवन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन स्तर में सुधार लाना है। परियोजनाएं प्रमुख रूप से बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।
सड़क संपर्क को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, तथा हरदत्तपुर पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दलमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई शहरी और ग्रामीण गलियारों के चौड़ीकरण तथा स्तर क्रॉसिंग 22C और खलीसपुर यार्ड पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।
बिजली और जल आपूर्ति में सुधार
लगभग 880 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और विद्युत अधोसंरचना को भूमिगत करने के कार्यों की नींव रखी जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
पर्यटन व सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन
प्रधानमंत्री आठ कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्य, रंगीला दास कुटिया, शिवपुर के घाट और तालाब की सुंदरता बढ़ाने, दुर्गाकुंड की सफाई और पुनर्स्थापन जैसे कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पुनर्स्थापन, स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि करखियांव का विकास, सारनाथ, ऋषि मंडवी व रामनगर ज़ोन में सिटी फैसिलिटी सेंटर, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक आवास का पुनर्विकास और संग्रहालय उन्नयन की आधारशिला रखी जाएगी।
कंचनपुर में अर्बन मियावाकी वन और शहीद उद्यान सहित 21 अन्य पार्कों के विकास व सौंदर्यीकरण की योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री नगर सीमा के भीतर स्थित 53 विद्यालय भवनों के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, नये जिला पुस्तकालय, जखीनी और लालपुर स्थित राजकीय हाई स्कूलों के पुनरोद्धार सहित कई शैक्षिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री महात्मा पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एक होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल, पशु जन्म नियंत्रण केंद्र और डॉग केयर सेंटर की भी आधारशिला रखी जाएगी।
खेल और सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन किया जाएगा। प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) रामनगर में 300 सीटों वाली बहुउद्देश्यीय हॉल और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बैरकों की आधारशिला भी रखी जाएगी।
किसानों के लिए बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इस किस्त के साथ योजना के तहत अब तक कुल भुगतान 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।
काशी संसदीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रधानमंत्री विभिन्न प्रतियोगिताओं—चित्रकला, फोटोग्राफी, ज्ञान प्रतियोगिता, खेल-कूद, रोजगार मेला आदि—के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे 7400 से अधिक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।