आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
हज 2026 की तैयारी कर रहे भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए राहत की ख़बर है. भारतीय हज समिति ने आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 कर दी है. यानी जिन आवेदकों ने अभी तक किसी कारणवश अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, उनके पास अब एक सुनहरा अवसर है.
दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहाँ ने इस निर्णय को एक "सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम" बताते हुए कहा है कि देशभर से हज यात्रियों की लगातार आ रही मांग और राज्य हज समितियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तारीख में यह विस्तार किया गया है.
उन्होंने हज के इच्छुक सभी मुसाफिरों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और बिना देरी किए अपना आवेदन पत्र जमा कर दें। इसके लिए हज आवेदन पत्र दिल्ली राज्य हज समिति के हज मंज़िल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.
दिल्ली राज्य हज समिति के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरिफी ने जानकारी दी कि यह विस्तार भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी परिपत्र के तहत सभी राज्य हज समितियों को सूचित किया गया है.
इस प्रक्रिया के अनुसार, अब हज फॉर्म भरने की समय-सीमा में कोई और विस्तार नहीं होगा. 7 अगस्त की अंतिम तिथि के बाद ही ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और चयनित हज यात्रियों को 20 अगस्त 2025 तक ₹1,52,300/- की अग्रिम राशि जमा करनी होगी.
अब तक दिल्ली राज्य हज समिति को कुल 3,892 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 556 आवेदन अल्पकालिक हज के लिए, 256 आवेदन वरिष्ठ नागरिकों (65 वर्ष या अधिक आयु) की श्रेणी से, 17 आवेदन अविवाहित महिला तीर्थयात्रियों की विशेष श्रेणी से और शेष 3,619 आवेदन सामान्य श्रेणी के लिए दर्ज किए गए हैं.
हज 2026 के लिए आवेदन तभी मान्य होंगे जब आवेदक के पास 7 अगस्त 2025 तक जारी और 31 दिसंबर 2026 तक वैध भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट हो.
हज आवेदन केवल भारतीय हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध "हज सुविधा" मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं.
सभी हज यात्रियों को सलाह दी गई है कि आवेदन पत्र भरने से पहले हज नीति एवं दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यह सुनिश्चित करेगा कि उनका आवेदन बिना किसी त्रुटि के स्वीकार हो और आगे की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.
इस महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा की तैयारी कर रहे तमाम भारतीय मुस्लिम समुदाय के लिए यह एक अहम सूचना है. अंतिम तिथि नज़दीक है — इसलिए देरी न करें, और समय रहते अपना आवेदन पूरा करें.